तनवीर
हरिद्वार, 7 जुलाई। अवैध रूप से शराब का धंधा करने वालों के खिलाफ अभियान चलाते हुए नगर कोतवाली पुलिस ने 1 महिला सहित 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से देशी शराब बरामद हुई है। बीती रात नगर कोतवाली पुलिस ने शराब के अवैध कारोबार के खिलाफ अभियान चलाया।
अभियान के दौरान अलग-अलग क्षेत्रों से गिरफ्तार किए गए आरोपियों कमल पुत्र स्व.रामपाल निवासी हरिजन बस्ती बाबा वर्कशॉप निकट बंगाली अस्पताल कनखल के कब्जे से देशी शराब के 26 टैट्रा पैक, महिला निवासी चाँदमल की हवेली भीमगोडा रोड़ हरकी पैडी के कब्जे से 40 टैट्रा पैक, परशुराम पुत्र ज्ञानचन्द निवासी ग्राम धनपुरा पथरी के कब्जे से 28 टैट्रा पैक, अय्युब पुत्र यासीन निवासी ग्राम धनपुरा पथरी के कब्जे से 30 टैट्रा पैक, रामकुमार उर्फ राज पुत्र कृष्ण कोहली निवासी रोडीबेलवाला झुग्गी झोपडी हरिद्वार के कब्जे से देशी शराब के 30 टैट्रा पैक बरामद हुए हैं।
पुलिस टीम में एसआई सुनील पंत, हेडकांस्टेबल संजय पाल, कांस्टेबल अनिल कुमार, नितिन रावत, भूपेन्द्र गिरी, राकेश नेगी शामिल रहे।


