तनवीर
हरिद्वार, 16 जुलाई। नगर कोतवाली पुलिस ने 10 किलो गांजे समेत एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। शराब, स्मैक, चरस, गांजा आदि मादक पदार्थो की तस्करी व बिक्री करने वालों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत नगर कोतवाली पुलिस टीम ने लोधा मंडी रेलवे अंडरपास के समीप चेकिंग के दौरान एक बाइक सवार को रोककर उसके पास मौजूद बैग की तलाशी ली तो उसमें गांजा बरामद हुआ।
पूछताछ में उसने अपना नाम प्रभात पुत्र राकेश निवासी 9/2 गांधी कालोनी थाना नई मण्डी मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश बताया। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकद्मा दर्ज किया गया है। तस्करी में प्रयुक्त बाइक को भी पुलिस ने कब्जे में ले लिया। पुलिस टीम में एसआई अर्जुन कुमार, कांस्टेबल अमित व विक्टेश्वर शामिल रहे।