तनवीर
पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा के संयोजन में किया गया पौधारोपण
हरिद्वार, 16 जुलाई। प्रकृति के संरक्षण से जुड़ा उत्तराखंड का लोकपर्व हरेला शिवालिक नगर पालिका क्षेत्र में पर्यावरण संरक्षण के संकल्प के साथ मनाया गया। इस अवसर पर नगर पालिका शिवालिक नगर के अध्यक्ष राजीव शर्मा के संयोजन में एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत नवोदय नगर क्षेत्र में फलदार एवं छायादार पौधों का रोपण किया गया।
इस दौरान भाजपा शिवालिक नगर मंडल के कार्यकर्ता व बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी शामिल रहे। नगर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा ने सभी को ट्री गार्ड सहित पौधे भेंट किए और अपने मोहल्लों व घरों के आसपास लगाकर वृक्ष संरक्षण का संकल्प दिलाया।
राजीव शर्मा ने कहा कि हरेला केवल एक पर्व नहीं, बल्कि यह हमारे जीवन और प्रकृति के बीच के गहरे रिश्ते का प्रतीक है। वृक्ष वातावरण को शुद्ध करने के साथ जल संरक्षण, छाया, आक्सीजन और जैव विविधता के पोषण में भी अहम भूमिका निभाते हैं। यदि हम अपनी आने वाली पीढ़ियों को एक स्वच्छ व सुरक्षित पर्यावरण देना चाहते हैं, तो हमें अधिक से अधिक वृक्ष लगाने चाहिए और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी द्वारा पर्यावरण संरक्षण के लिए शुरू किए गए एक पेड़ माँ के नाम अभियान में प्रत्येक व्यक्ति को योगदान देना चाहिए।
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष कैलाश भंडारी, मंडल महामंत्री पंकज चौहान व अंशुल शर्मा, सभासद दीपक नौटियाल, मंडल उपाध्यक्ष श्वेता सिंह, कार्यालय मंत्री भानु प्रताप सिंह, सोशल मीडिया प्रभारी संचित डागर, प्रमोद डोभाल, अवधेश राय, मुकेश रावत, सौरभ सक्सेना, रामनिवास गुर्जर, दीपा सिंह, भागेश्वरी, नीरज प्रेमी, दीपक सेमवाल, अजय मलिक, रवि वर्मा, रविन्द्र उनियाल, अशोक उपाध्याय, रामशकल मौर्य, बीना कोटनाला, अमन, वतन वर्मा पार्टी सहित पार्टी कार्यकर्ता व क्षेत्रवासी मौजूद रहे।