सरस्वती विद्या मंदिर में किया कन्या भारती का गठन

Haridwar News
Spread the love

तनवीर


हरिद्वार, 26 जुलाई। भेल सेक्टर-2 स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज में कन्या भारती का गठन किया गया। नवगठित कन्या भारती टीम में लावण्या प्रधानमंत्री, संस्कृति उप प्रधानमंत्री, आरूषि सेनापति, भाविका उप सेनापति, सोनाक्षी न्यायाधीश, प्रतीक्षा उप न्यायाधीश चुनी गयी। मुख्य अतिथी एंजल अकेडमी बहादराबाद की प्रिंसिपल एवं एनसीवीटी वोकेशनल एजुकेशन की अखिल भारतीय सदस्य रश्मि सिंह चौहान ने नवगठित कन्या भारती टीम को शपथ दिलायी।

रश्मि चौहान ने कहा कि कन्या भारती के माध्यम से विद्यालय की बालिकाओं को नेतृत्व, सेवा और समाज के लिए उत्तरदायित्व निभाने का अवसर मिलता है। इससे भारत की भावी पीढ़ी को सशक्त बनाने में भी मदद मिलती है।
कार्यक्रम का शुभारंभ रश्मि चौहान, राजकीय इंटर कालेज के सेवानिवृत प्रधानाचार्य पुष्पेंद्र चौहान, सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज के प्रधानाचार्य लोकेंद्रदत्त अंथवाल ने मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य लोकेंद्रदत्त अंथवाल ने कहा कि विद्या भारती की योजना अनुसार नारी शक्ति को सफल, समर्थ एवं नेतृत्व क्षमता से परिपूर्ण बनाने के उद्देश्य से विद्यालय स्तर पर कन्या भारती का गठन किया जाता है।

यह योजना बालिकाओं के सर्वांगीण विकास, सामाजिक जागरूकता एवं नेतृत्व कौशल के उन्नयन हेतु एक सशक्त मंच प्रदान करती है। उन्होंने कहा कि कन्या भारती बालिकाओं के लिए, बालिकाओं द्वारा, बालिकाओं के समग्र विकास हेतु एक मौलिक शैक्षिक योजना है। इसके अंतर्गत तीन चरणों की लोकतांत्रिक प्रक्रिया द्वारा छात्राओं के मध्य से प्रधानमंत्री, उपप्रधानमंत्री, सेनापति, उपसेनापति, न्यायाधीश, उप न्यायाधीश एवं विभिन्न विभागों की प्रमुख का चयन किया गया।श

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *