विडियो:-बारिश ने बिगाड़ी शहर की सूरत,मनसा देवी पैदल मार्ग पर गिरा पेड़

Haridwar News
Spread the love

तनवीर

भगत सिंह चौक व चंद्राचार्य चौक पर हुआ जलभराव


हरिद्वार, 13 जुलाई। लगातार हो रही बारिश के कारण शहर के हालात बदतर हो गए हैं। जलभराव के कारण लोगों को सबसे अधिक समस्या का सामना करना पड़ रहा है। दोपहर को आसमान साफ होने पर लोगों ने राहत की सांस ली। लेकिन सड़कों पर पसरी गंदगी और कीचड़ के कारण लोगों को आवागमन में परेशानी उठानी पड़ी। पिछले कई दिनों से हो रही मूसलाधार बरसात से लोगों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। जगह-जगह जलभराव और पहाड़ी से मलबा आने के कारण लोगों को खासी परेशानी उठानी पड़ रही है।

बृहष्पतिवार को भी हुई बरसात से लोग परेशान रहे। भगत सिंह चौक, चंद्राचार्य चौक, सिटी हाॅस्पिटल के आसपास व ज्वालापुर रेलवे अंडरपास में जलभराव के कारण आम जनजीवन प्रभवित हुआ।

वहीं देर रात बारिश के कारण मनसा देवी पैदल मार्ग पर पेड़ गिरने से उसके साथ मलबा भी सड़क पर आ गया। तत्काल मौके पर पहुंची पुलिस ने पेड़ व मलबे को हटाकर मार्ग को खुलवाया। गनीमत रही की जिस समय पेड़ और मलबा गिरा। वहां से कोई गुजर नहीं रहा था, वरना बड़ा हादसा हो सकता था। बरसात के कारण कांवडियों को भी परेशानी उठानी पड़ रही है। बैरागी कैंप व पंतद्वीप पार्किंग में पानी भर जाने के कारण कई कांवडियों के वाहन फंस गए और आवाजाही में उन्हंे परेशानी उठानी पड़ी। दोपहर में आसमान साफ होने पर लोगों ने राहत की सांस ली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *