भाजपा कार्यकर्ताओं ने निकाली तिरंगा यात्रा

Politics
Spread the love


युवाओं को वीर शहीदों के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए-मनोज गौतम
हरिद्वार, 13 अगस्त। हर घर तिरंगा कार्यक्रम के अंतर्गत ज्वालापुर विधानसभा के पूर्वी मंडल के सुभाषगढ़ में रेल मंत्रालय के पूर्व सदस्य मनोज गौतम के संयोजन में तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। तिरंगा यात्रा का समापन नेताजी सुभाषचंद्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया। इस अवसर पर मनोज गौतम ने कहा कि देशभक्ति का जज्बा प्रत्येक हिंदुस्तानी में होना चाहिए। देश को आजादी दिलाने वाले अमर बलिदानियों की वीरगाथाओं का प्रचार प्रसार किया जाना चाहिए।

उन्होंने कहा कि देश को आजादी दिलाने वाले वीर सपूतों के अदम्य साहस के बल पर ही आज हम खुले में सांस ले रहे हैं। युवाओं को वीर शहीदों के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए। मनोज गौतम ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री देश को आर्थिक रूप से मजबूत कर प्रगति की ओर अग्रसर कर रहे हैं। सभी को तिरंगे का सम्मान करना चाहिए। उन्होंने कहा कि हर घर तिरंगा अभियान युवाओं में देश के प्रति समर्पण की भावना उत्पन्न करेगा।
कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष प्रताप प्रधान, जिला महामंत्री युवा मोर्चा दीपांशु चौहान, राजेश शर्मा, अजय शर्मा, अभिनव चौहान, शिवम चौहान, अब्दुल स्वामी, मुसर्रत, शाहरुख, दीपिका राठौड़, मंजू देवी, तेल्लू राम, राजकुमार चौहान, हरीश, विकास भारती प्रमुख रूप से शामिल रहे। इस दौरान भूतपूर्व सैनिक विजय सैनी का माल्यार्पण कर सम्मान किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *