पूर्व सांसद कुलदीप विश्नोई ने दी ब्रह्मलीन स्वामी राजेंद्रानंद को श्रद्धांजलि

Haridwar News
Spread the love

प्रमोद गिरी
देश और समाज को समर्पित था ब्रह्मलीन स्वामी राजेंद्रानंद महाराज का जीवन-कुलदीप विश्नोई
हरिद्वार, 18 अगस्त। हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भजनलाल के पुत्र पूर्व सांसद कुलदीप विश्नोई एवं उनकी पत्नी पूर्व विधायक रेणुका विश्नोई ने भीमगोड़ा स्थित श्री विश्नोई आश्रम पहुंचकर आश्रम के परमाध्यक्ष ब्रह्मलीन स्वामी राजेंद्रानंद महाराज को श्रद्धांजलि अर्पित की।
पूर्व सांसद कुलदीप विश्नोई ने कहा कि स्वामी राजेंद्रानंद महाराज का समूचा जीवन समाज ओर देश को समर्पित था।

उन्होंने जीवन पर्यंत विश्नोई समाज को धर्म का मार्ग बताकर गौ सेवा करने के लिए जागरूक किया। उनके बताए मार्ग पर चलकर विश्नोई समाज ने देश विदेश में अपनी अलग पहचान बनाई। स्वामी राजेंद्रानंद महाराज के अचानक ब्रह्मलीन होने से समाज को गहरा आघात लगा है। उन्होंने कहा कि ब्रह्मलीन गौ ऋषि स्वामी राजेंद्रानंद महाराज ने अपने जीवन काल में सनातन धर्म संस्कृति को मजबूत करने के लिए हजारों श्रीमद भागवत एवं गौ कथा श्रवण कराकर समाज को गौ माता के प्रति समाज उदारवादी बनाया और गौ माता की सेवा में लगाया।

सभी को उनके बताए मार्ग पर चलकर गौ सेवा को निरंतर बढ़ाने का संकल्प लेना चाहिए। यही उनके लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी। इस अवसर पर ब्रह्मलीन स्वामी राजेंद्रानन्द महाराज के शिष्य प्रणवानंद महाराज, जयानंद महाराज, अमृतानंद,, स्वामी रमतानंद, राघवानंद, प्रभुतानंद, नरेशानंद, जगदेवानंद, विश्वंभरानन्द, स्वामी सर्वानंद, गोविंद शरणानंद, विश्वात्मानंद, गजानंद, सागरानंद, शतानंद, स्वामी गोविंद शरणानंद सहित सैकड़ों संत मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *