हरिद्वार लोकसभा सीट से संत को टिकट दे भाजपा-स्वामी ऋषिश्वरानंद

Haridwar News
Spread the love

राकेश वालिया


संत हो लोकसभा में हरिद्वार का प्रतिनिधि-बाबा हठयोगी
संतों ने की हरिद्वार, काशी, मथुरा और अयोध्या से संतों को भाजपा टिकट दिए जाने की मांग

हरिद्वार, 8 दिसम्बर। भारतीय जनता पार्टी से हरिद्वार लोकसभा सीट से किसी संत को बनाए जाने की मांग कर रहे संत समाज में लोकसभा चुनाव नजदीक आने के साथ एक बार फिर हलचल तेज हो गयी है। भूपतवाला स्थित माता वैष्णों शक्ति पीठ में बैठक संतों की बैठक को संबोधित करते हुए स्वामी ऋषिश्वरानंद, बाबा हठयोगी व महंत दुर्गादास ने कहा कि हरिद्वार संत बाहुल्य क्षेत्र और विश्व प्रसिद्ध धार्मिक नगरी है।

हरिद्वार लोकसभा सीट के अंतर्गत आने वाला ऋषिकेश भी संत बाहुल्य और प्रमुख धार्मिक नगर है। हरिद्वार और ऋषिकेश के धार्मिक स्वरूप को देखते हुए लोकसभा चुनाव में हरिद्वार सीट से किसी स्थानीय संत को ही भाजपा उम्मीदवार बनाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि अखाड़ा परिषद एवं मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज, स्वामी चिदानंद मुनि, स्वामी ऋषिश्वरानंद, महंत रूपेंद्र प्रकाश, स्वामी यतिन्द्रानंद में से किसी एक को भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ाया जाए। श्रीमहंत रविंद्रपुरी, स्वामी चिदानंद मुनि, महंत रूपेंद्र प्रकाश और स्वामी यतिन्द्रानंद योग्य और समाजसेवी संत हैं।

स्वामी ऋषिश्वरानंद ने कहा कि अब तक जितने भी संांसद हुए हैं। किसी ने भी हरिद्वार का धार्मिक दृष्टिकोण से विकास करने का प्रयास नहीं किया। लोकसभा में हरिद्वार का प्रतिनिधि संत होगा तो हरिद्वार का धार्मिक दृष्टिकोण से विकास तो होगा ही धार्मिक मर्यादाओं का संरक्षण भी होगा। उन्होंने कहा कि हरिद्वार के साथ मथुरा, काशी और अयोध्या से भी संतों को ही भाजपा उम्म्ीदवार के रूप में लोकसभा चुनाव लड़ाया जाए।

बैठक में महंत विमल दास बापू, महंत श्यामचरण दास, महंत विष्णुदास, महंत प्रेमदास, महंत ईश्वर दास, महंत रघुवीर दास, महंत बिहारी शरण, स्वामी ललितानंद गिरी, महंत प्रह्लाद दास, महंत प्रमोद दास, महंत अंकित शरण, महंत हरिदास, स्वामी ज्ञानानंद, स्वामी रविदेव शास्त्री, गौ गंगा धाम सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत निर्मल दास, स्वामी सुतिक्ष्ण मुनि, स्वामी दिनेश दास आदि संतों ने भी हरिद्वार से किसी संत को ही लोकसभा चुनाव में भाजपा उम्मीदवार बनाए जाने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *