तनवीर
हरिद्वार:- आर्य नगर चौक, ज्वालापुर में गंगा सर्विस स्टेशन के सामने निरन्तर आदेशों/निर्देशों की अवहेलना करते हुए किये जा रहे अनधिकृत निर्माण को प्राधिकरण मुख्यालय की टीम द्वारा पुलिस बल की सहायता से सील किया गया।
तहसील भगवानपुर क्षेत्र मे सैनी क्लीनिक के सामने मेन मार्केट में भी मनोज पुण्डीर द्वारा 2 से 3 बीघा भूमि में बनाये जा रहे कॉम्पलेक्स, जिसके अन्तर्गत लगभग 50-60 दुकानों का निर्माण कार्य किया जा रहा है, को शाखा-कार्यालय रूड़की की टीम द्वारा पुलिस बल की सहायता से सील किया गया।
स्थल पर अनधिकृत निर्माणकर्ताओं को हिदायत दी गयी कि किसी भी दशा में सील को क्षतिग्रस्त न करें। सील क्षतिग्रस्त करने की दशा में नियमानुसार दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी।


