तनवीर
हरिद्वार, 24 अगस्त। नगर निगम ने डिश/केबल टीवी, मोबाइल नेटवर्क एवं ब्रॉडबैंड सेवा प्रदाता कंपनियों द्वारा नगर निगम के स्ट्रीट लाइट पोल पर बिना पूर्वानुमति एवं अनियोजित ढंग से लगाए गए तार हटाने के निर्देश दिए हैं। निर्देश जारी करते हुए नगर निगम की और से कहा गया है कि तार नागरिकों की सुरक्षा एवं नगर की सौंदर्य व्यवस्था में भी बाधा उत्पन्न कर रहे हैं।
निर्धारित अवधि में संबंधित कंपनियों द्वारा तार नहीं हटाए जाने पर नगर निगम स्वयं तार हटाने की कार्यवाही करेगा तथा इसके लिए कंपनियों पर नियमानुसार दंडात्मक कार्रवाई भी की जाएगी।
नगर निगम द्वारा दिनांक 19 अगस्त 2025 को खड़खड़ी से पुल जटवाड़ा तक मुनादी कराते हुए सभी संबंधित कंपनियों को रविवार तक अपने तार स्वयं हटाने क सूचना दी थी। नगर निगम की और से आमजन से भी तार हटाने की प्रक्रिया में सहयोग प्रदान करने की अपील की गयी है।