विडियो:-वंदे भारत ट्रेन पटरी पर दौड़ी

Haridwar News
Spread the love

तनवीर

वन्दे भारत एक्सप्रेस देवभूमि उत्तराखंड में भी अपनी सेवाएं देने जा रही है। आगामी 25 मई को राजधानी दिल्ली में वर्चुअल माध्यम से पीएम नरेंद्र मोदी ट्रेन को देवभूमि के लिए समर्पित करेंगे। ट्रेन के संचालन पर राजधानी देहरादून में केंद्रीय रेल मंत्री और मुख्यमंत्री भी मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम के लिए सभी तैयारियां जोरों शोरों से की जा रही हैं।

मंगलवार को पहली बार वंदे भारत ट्रेन हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर पहुंची। जिसे देखने के लिए यात्रियों की भीड़ लग गई। राजधानी दिल्ली और देहरादून के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस की यह सौगात उत्तराखंड में पर्यटन को बढ़ावा देगी। पहली बार अपने ट्रायल के दौरान जब ट्रेन हरिद्वार रेलवे स्टेशन पहुंची, तो लोगों ने तालियां बजाकर ट्रेन का स्वागत किया।

क्या बोले यात्री


एडवोकेट हनीफ ने कहा कि वंदे भारत ट्रेन उत्तराखंड के लिए बड़ी खुशखबरी है। उत्तराखंड को दिल्ली से जोड़ना बहुत ही सराहनीय है। यह बेहतरीन तकनीक की ट्रेन है। इस ट्रेन की उत्तम क्वालिटी है। और यह ट्रेन देहरादून से दिल्ली की दूरी भी कम करती है देखने में भी बहुत खूबसूरत और शानदार ट्रेन है और लोगों को इस में बैठने का पूरा उत्साह है। आज इस ट्रेन का ट्रायल है। जल्द ही हम अपने परिवार के साथ इसमें सफर करेंगे।

जानिए ट्रेन का समय एवं रूट


वंदे भारत ट्रेन देहरादून से दिल्ली के सफर में हरिद्वार, रुड़की, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, मेरठ होती हुई जाएगी। ट्रेन बुधवार को छोड़कर सप्ताह में 6 दिन संचालित रहेगी।

देहरादून से सुबह 7:00 ,हरिद्वार में 8:04 ,रुड़की 8 49,सहारनपुर 9:27, मुजफ्फरनगर 10:06 और मेरठ 10: 37 ,दिल्ली आनंद विहार पर 11:45 पर पहुंचेगी। दिल्ली से लौटने का समय शाम 5:50 रहेगा। साथ ही देहरादून रात 10:35 बजे यात्री पहुंच सकेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *