तनवीर
हरिद्वार, 25 अगस्त। कोतवाली नगर पुलिस ने नाबालिग बालिका से दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। 23 अगस्त भूपतवाला निवासी महिला ने पुलिस को तहरीर देकर कन्हैया पुत्र बबलू निवासी शिवनगर रानीगली को नामजद करते हुए पुत्री को ले जाने का आरोप लगाते हुए मुकद्मा दर्ज कराया था। तहरीर के आधार पर मुकद्मा दर्ज करने के बाद आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस ने बालिका को थाना क्षेत्र से बरामद कर लिया था।
पीड़िता के बयान व मेडिकल आदि कराने के बाद मुकद्में में धारा-64(2)(ड) बी.एन.एस व धारा 5(ठ)(6) लैंगिक अपराधों से बालको का संरक्षण अधिनियम 2012 की बढोत्तरी की गयी। आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस ने रविवार को उसे बन्धा रोड़ परमार्थ घाट से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम में एसआई आशीष नेगी, महिला एसआई अनिता शर्मा, महिला कांस्टेबल शारदा राठी, कांस्टेबल जसविन्दर राठी शामिल रहे।