रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम ने किया स्वामी विवेकानंद के जीवन पर आधारित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन

Haridwar News
Spread the love

तनवीर


हरिद्वार,। युवाआेंं एवं बच्चों में स्वामी विवेकानंद के विचारों के प्रसार के उद्देश्य से रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम द्वारा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। स्वामी विवेकानंद की जयंती युवा दिवस के उपलक्ष्य में आचार्यकुलम्, अचीवर्स होम पब्लिक स्कूल, डीएवी सेंटेनरी पब्लिक स्कूल, डीपीएस दौलतपुर, डीपीएस जूनियर, डीपीएस रानीपुर, गायत्री विद्यापीठ, महर्षि विद्या मंदिर, सरस्वती विद्यामंदिर इंटर कॉलेज बीएचईएल, शिवडेल स्कूल बीएचईएल, शिवडेल स्कूल जगजीतपुर, श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल, स्वामी हरिहरानंद पब्लिक स्कूल तथा द विजडम ग्लोबल स्कूल में सब जूनियर, जूनियर और सीनियर वर्ग में आयोजित प्रतियोगिता में कक्षा 3 से और 12 तक के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले छात्र-छात्राओं को की-रिंग और स्वामी विवेकानंद के जीवन पर आधारित पुस्तक पुरूस्कार स्वरूप दी गयी।
विद्यालयों के प्रधानाचार्यो ने रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम की पहल को स्वागत योग्य बताया। छात्रों ने भी प्रतियोगिता के आयोजन की सराहना की। डीपीएस के छात्र अभिजीत ने कहा कि स्वामी विवेकानंद के जीवन और चरित्र के बारे में पढ़कर उन्हें पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित करने की प्रेरणा मिली।
रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम के सचिव स्वामी दयामूर्त्यानंद ने बताया कि प्रतियोगिता मे आयोजन में विद्यालयों का अत्यधिक सहयोग प्राप्त हुआ। उन्होंने बताया कि प्रश्नावली सेवाश्रम के संन्यासियों एवं भक्तों द्वारा तैयार की गई, ताकि छात्रों के व्यक्तित्व का सर्वांगीण विकास हो सके। उन्होंने बताया कि आने वाले महीनों में सेवाश्रम परिसर में मौखिक प्रश्नोत्तरी, वाद-विवाद एवं वॉइस योर थॉट्स प्रतियोगिताएँ आयोजित की जाएंगी। विजेताओं को राष्ट्रीय युवा दिवस (जनवरी 2026) के अवसर पर नगद पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *