तनवीर
हरिद्वार, 4 सितम्बर। ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने सराय स्थित शिव मंदिर में चोरी के आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी किया गया सामान बरामद किया है। मंगलवार को गणेश विहार सीतापुर निवासी बिजेंद्र कुमार ने पुलिस को तहरीर देकर रात में मंदिर में घुसे अज्ञात चोरों द्वारा शिवलिंग पर रखा नाग, तांबे के लोटे, आरती दानी, घन्टी अष्टधातु की पंचमुखी हनुमान की मूर्ति, लोहे का कटोरा, शनि देव का दीपक व लगभग 500 रूपए चोरी कर लिए जाने के संबंध में मुकद्मा दर्ज कराया था।
मुकद्मा दर्ज करने के बाद जांच पड़ताल और आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज व मुखबिर की सूचना पर गुलफाम पुत्र हबीब व अफजाल पुत्र इस्लाम निवासी बडी सड़क मोहल्ला पावधोई ज्वालापुर को चोरी किए सामान के साथ ट्रांसपोर्ट नगर सराय रोड से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम में बाजार चौकी प्रभारी एसआई देवंेंद्र सिंह चौहान, हेडकांस्टेबल हिमेशचंद्र, कांस्टेबल दिनेश कुमार, अनिल चौहान, खजान सिंह चौहान शामिल रहे।


