तनवीर
हरिद्वार मनसा देवी पहाड़ी का हिस्सा ढहा काली मंदिर के पास भीमगोड़ा रेलवे ट्रैक पर मलबा गिरने से देहरादून–हरिद्वार रेल पटरी मार्ग पूरी तरह से बंद हो गया है
हरिद्वार के काली मंदिर के पास मनसा देवी पहाड़ी का एक बड़ा हिस्सा अचानक ढह गया। तेज गति से गिरते मिट्टी और चट्टानों के मलबे ने भीमगोड़ा रेलवे सुरंग के समीप रेलवे ट्रैक को पूरी तरह से बंद कर दिया।
इस हादसे की वजह से देहरादून–हरिद्वार रेल मार्ग पर ट्रेनों का आवागमन पूरी तरह से प्रभावित हो गया और क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल है।
मलबा हटाने का काम शुरु हो गया है एएसपी जीआरपी अरुणा भारती ने बताया कि रेलवे ट्रैक पर पहाड़ का मलबा आने से वंदे भारत, डीएलएक्स, ट्रेनों के निर्धारित समय में परिवर्तन हुआ है 8 से 10 घंटे ट्रैक से मलबा हटाने मैं समय लगेगा गनीमत रही कोई जनहानि नहीं हुई है।