Jwalapur news ज्वालापुर में पार्किंग की गंभीर समस्या, मल्टी लेवल पार्किंग की मांग तेज

Haridwar News
Spread the love

तनवीर


हरिद्वार, 10 सितम्बर। उपनगरी ज्वालापुर के मुख्य बाजारों में पार्किंग की समस्या लगातार बढ़ती जा रही है। कटहरा बाजार, गुरुद्वारा रोड, पीठ बाजार, चौक बाजार, रेलवे फाटक और गांधी मार्केट जैसे भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में पार्किंग की सुविधा न होने से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। सड़कों पर खड़े वाहनों के कारण आए दिन जाम की स्थिति बनी रहती है।

व्यापारियों और क्षेत्रवासियों का कहना है कि अधिकांश बैंक, शोरूम और बाजार परिसरों में पार्किंग की व्यवस्था नहीं है, जिससे वाहन सड़क किनारे ही खड़े कर दिए जाते हैं। त्योहारों के सीजन में स्थिति और भी बिगड़ जाती है। पुलिस द्वारा गलत तरीके से खड़े वाहनों के चालान किए जा रहे हैं, लेकिन स्थायी समाधान न होने से समस्या जस की तस बनी हुई है।

समाजसेवी हाजी नईम कुरैशी ने कहा कि ज्वालापुर की सड़कों के संकरी होने और पार्किंग न होने से जाम की समस्या विकराल रूप ले रही है। उन्होंने नगर निगम से मल्टी लेवल पार्किंग या छोटे-छोटे पार्किंग स्थलों के निर्माण की मांग की। साथ ही बैंक और बाजार संचालकों को भी इसमें सहयोग करने की अपील की। क्षेत्रवासियों का कहना है कि यदि जल्द ही पार्किंग की ठोस व्यवस्था नहीं की गई, तो ज्वालापुर की यातायात व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *