तनवीर
शिवालिक नगर की स्थापना के दौरान आवास विकास परिषद ने नहीं किया था शॉपिंग कॉम्पलैक्स का निर्माण-धर्मेन्द्र विश्नोई
हरिद्वार, 10 सितम्बर। शिवालिक नगर व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने अध्यक्ष धर्मेन्द्र विश्नोई के नेतृत्व में एचआरडीए सचिव मनीष सिंह के माध्यम से अपर आवास आयुक्त को ज्ञापन प्रेषित कर शिवालिक नगर मुख्य मार्ग पर स्थित भवनों को आवासीय से व्यवसायिक में परिवर्तित करने की मांग की है। ज्ञापन सौंपने के दौरान व्यापार मंडल अध्यक्ष धर्मेन्द्र विश्नोई ने कहा कि लगभग 50 हजार की आबादी वाले शिवालिक नगर में मुख्य मार्ग के दोनों तरफ स्थानीय नागरिकों की सुविधा के लिए लगभग 150 आवासीय भवनों में कई बैंक व बीमा कंपनियों के कार्यालय, हॉस्पिटल, मार्ट, प्रोविजन स्टोर, होटल आदि का संचालन किया जा रहा है।
धमेन्द्र विश्नोई ने बताया कि पूर्व मे शिवालिक नगर व अन्य कालोनियों की स्थापना के दौरानं आवास विकास परिषद् द्वारा कालोनियों में शॉपिंग कॉम्प्लैक्स का निर्माण नहीं किया गया था। जिससे व्यवसायिक आवश्यकताओं और क्षेत्र में रहने वाले नागरिकों की सुविधा के लिए धीरे-धीरे आवासीय भवनों का व्यवसायिक भवनों के प्रयोग हेतु परिवर्तन होता गया। वर्तमान में मुख्य मार्ग के दोनों तरफ लगभग एक हजार भवनों में दुकानें व अन्य व्यवसायिक प्रतिष्ठान संचालित हो रहे हैं।
शिवालिक नगर के अलावा सिडकुल व आसपास की कालोनियों के लोग खरीददारी व अन्य आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए शिवालिक नगर के बाजारों में ही आते हैं। लेकिन आवासीय भवनों का व्यवसायिक प्रयोग किए जाने पर एचआरडीए द्वारा भवन स्वामियों को नोटिस आदि जारी करने की कार्यवाही लगातार की जा रही है। जिससे व्यापारियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड रहा है। इसलिए आवासीय भवनों को व्यवसायिक में परिवर्तित करने की अनुमति दी जानी चाहिए।
सीनियर सिटीजन फोरम के सर्वेश गुप्ता व सभासद हरिओम चौहान ने कहा कि शिवालिक नगर में रहने वाले ज्यादातर लोग भेल के रिटायर्ड सीनियर सीटिजन हैं और उनके बैंक अकाउण्ट एवं लॉकर्स शिवालिक नगर के बैंकों में है। जिसके कारण वो लोग आसानी से अपनी बैंकिंग सुविधाओं का इस्तेमाल कर लेते है। इसके लिए उन्हें ज्यादा दूर नहीं जाना पड़ता है। इसलिए शिवालिक नगर में व्यवसाय कर रहे व्यापारियों को राहत देते हुए एवं सीनियर सीटीजनस् की मूलभूत सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए मुख्य मार्ग पर निर्मित भवनों को आवासीय प्रयोग से व्यवसायिक प्रयोग में परिवर्तन कराने हेतु उचित कदम उठाए जाएं।
ज्ञापन सौंपने वालों में पूर्व सभासद पंकज चौहान, विजय गुप्ता, निशात जेनर, सुरेश चौधरी, सुरेंद्र चौहान, भंवरलाल, दीपक सैनी, विवेक चौधरी आदि शामिल रहे।