तनवीर
हरिद्वार: कोतवाली ज्वालापुर पुलिस ने नशा तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 1.624 किलोग्राम अवैध गांजा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तस्कर की पहचान जसविंदर पुत्र हरजीत सिंह निवासी लाल मंदिर कॉलोनी राजीव नगर के रूप में हुई है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार के निर्देश पर अवैध मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में कोतवाली ज्वालापुर पुलिस ने चक्की वाली गली लाल मंदिर कॉलोनी राजीव नगर में चैंकिंग के दौरान जसविंदर को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार तस्कर के पास से 1.624 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की है
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक नवीन नेगी, कांस्टेबल रवि चौहान और कांस्टेबल अर्जुन चौहान शामिल थे। हरिद्वार पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ अभियान जारी रखने की बात कही है।


