तनवीर
हरिद्वार, 14 सितम्बर। थाना श्यामपुर पुलिस ने स्मैक समेत एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। एसएसपी के निर्देशों पर जनपद को नशा मुक्त करने के लिए मादक पदार्थो की तस्करी व बिक्री करने वालों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत चंडीघाट चौकी प्रभारी एसआई देवेंद्र सिंह तोमर ने कांस्टेबल राजवीर सिंह चौहान व अनिल रावत के साथ चंडीघाट पुरी नगर को जाने वाले रास्ते पर चेकिंग के दौरान रोहित पुत्र सतीश निवासी चण्डीघाट माजरा को दबोच लिया। तलाशी में आरोपी के कब्जे से 8 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकद्मा दर्ज कर चालान कर दिया।