पुलिस ने किए अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार,चोरी की गयी 20 बाइक बरामद

Crime
Spread the love


तनवीर


हरिद्वार, 15 सितम्बर। थाना बहादराबाद पुलिस ने अन्तर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश से चोरी की गयी 20 बाइक बरामद हुई है। आरोपी शौक पूरे करने के लिए भीडभाड़ वाले स्थानों से बाइक चोरी कर सस्ते दामों में बेच देते थे। गिरोह का सदस्य फिलहाल पुलिस के हाथ नहीं लग पाया है। जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।
पुलिस कार्यालय सभागार में पत्रकारों को जानकारी देते हुए एसपी सिटी पंकज गैरोला ने बताया कि लगातार हो रही दोपहिया वाहन चोरी की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने विशेष टीम का गठन कर घटनाओं में संलिप्त आरोपियों की धरपकड़ के निर्देश दिए थे। पुलिस टीम की जांच पड़ताल और सीसीटीवी फुटेज से दोपहिया वाहन चोरी की घटनाओं मे ंएक ही गिरोह के सदस्यों की भूमिका सामने आयी।

इसके बाद गिरोह की धरपकड़ के प्रयासों में लगी पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर सोमवार को चोरी की बाइक पर सवार 3 युवकों मोहित पुत्र नरेश निवासी ग्राम मौहम्मदपुर बुर्जुग लक्सर, आस मौहम्मद उर्फ आशू पुत्र रियासत निवासी ग्राम नेहन्तपुर लक्सर व दीपक पुत्र मोतीराम निवासी ग्राम मौहम्मपुर बुर्जुग लक्सर को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उन्होंने बताया कि वे गिरोह के एक अन्य सदस्य के साथ मिलकर भीड़भाड़ वाले स्थानों से बाइक चोरी करते थे। पूछताछ के बाद आरोपियों की निशानदेही पर मुलदासपुर स्थित खण्डहर में छिपा कर रखी गयी हरिद्वार, सहारनपुर, हरियाणा, दिल्ली व अन्य राज्यों से चोरी की गयी 19 बाइक बरामद की गयी।
एसपी सिटी ने बताया कि आरोपी मोहित ट्रैक्टर चालक और आस मौहम्मद पेशे से हेयर ड्रेसर है। जबकि दीपक पाईप लाइन खोदने का काम करता है। आरोपियों ने कांवड़ मेले के दौरान भी बाइक चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया था। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष अंकुश शर्मा, कस्बा चौकी प्रभारी एसआई अमित नौटियाल, एसआई जगमोहन सिंह, कांस्टेबल बलवंत सिंह, निपुल यादव, महिश्वर, मनोज रतूड़ी शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *