विडियो:-जिला अस्पताल को शहर से बाहर ले जाने के प्रयासों के विरोध में व्यापारियों ने किया प्रदर्शन

Haridwar News
Spread the love

तनवीर


सरकारी बैठकों में अस्पताल को शहर से बाहर ले जाने के सुझाव दे रहे भूमाफिया-संजय त्रिवाल
हरिद्वार, 16 सितम्बर। प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल ने जिला अस्पताल को शहर से बाहर स्थानांतरित करने के कुछ भू-माफियाओं के कथित प्रयासों के विरोध में अपर रोड पर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में व्यापारियों के साथ स्थानीय नागरिक भी शामिल हुए और मांग की कि जनसुविधाएं शहर के केंद्र में ही रहनी चाहिए और उनका विकेंद्रीकरण किया जाना चाहिए।


जिला महामंत्री संजय त्रिवाल के नेतृत्व और वरिष्ठ शिक्षाविद मनीष गुप्ता के संचालन में हुए प्रदर्शन में प्रदर्शनकारियों ने पोस्टर लेकर नारेबाजी करते हुए सरकार को अस्पताल शहर से बाहर ना ले जाने की चेतावनी दी। संजय त्रिवाल ने कहा कि कुछ सत्ताधारी लोग अब सरकारी बैठकों में जनसुविधाओं को शहर से बाहर ले जाने के सुझाव दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी शहर का विकास उसके केंद्र बिंदु को ध्यान में रखकर किया जाता है। हरिद्वार का केंद्र हर की पैड़ी है। उन्होंने आरोप लगाया कि अधिकारी राजनीतिक दबाव में माफियाओं के हितों को ध्यान में रखकर योजनाएं बना रहे हैं।
प्रदर्शन का संचालन करते हुए मनीष गुप्ता ने कहा कि अस्पताल का हर की पैड़ी के पास होना बहुत जरूरी है और इसमें एम्स की तरह सभी सुविधाएं होनी चाहिए। उन्होंने मरीजों को एंबुलेंस माफिया से बचाने के लिए सरकारी एंबुलेंस और शव वाहन हर जरूरतमंद को उपलब्ध कराने की भी मांग की।
संरक्षक तेज प्रकाश साहू ने सुझाव दिया कि वर्तमान महिला अस्पताल को जिला उप मेला चिकित्सालय में स्थानांतरित कर दिया जाए और वर्तमान महिला व जिला चिकित्सालय का विलय कर एक विशाल जिला चिकित्सालय बनाया जाए। उन्होंने कहा कि इससे दोहरा स्टाफ खर्च बचेगा और लाखों रुपये महीने की बचत होगी। भीड़भाड़ से बचने के लिए उन्होंने ब्रह्मपुरी की तरफ से रेलवे ओवरब्रिज के नीचे से अंडरपास बनाकर जिला अस्पताल को जोड़ने का सुझाव दिया।
प्रदर्शन में अजय रावल, गगन गुगनानी, रितेश कुमार, सुरेश शाह, सूरज कुमार, दिनेश कुकरेजा, विशाल ठाकुर, सुनील कुमार, वीरेंद्र कुमार, गोपाल गोस्वामी, भीकम सिंह आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *