तनवीर
हरिद्वार, 16 सितम्बर। सोमवार की रात और मंगलवार सवेरे हुई बारिश से शहर में जनजीवन एक बार अस्त व्यस्त हो गया है। भगत सिंह चौक रेल पुलिया के नीचे और शहर में कई स्थानों पर हुए जलभराव के चलते लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। मंगलवार सवेरे हुई तेज बरसात के चलते भगत सिंह चौक, रेल पुलिया, चंद्राचार्य चौक पर जलभराव हो गया। जिससे रोशनाबाद स्थित कार्यालयों, जिला न्यायालय, भेल, सिडकुल आदि जाने वाले लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। रेल पुलिया के नीचे पानी भरने से पुलिस ने रोशनाबाद, भेल व सिडकुल जाने वाले वाहनों को पुराना रानीपुर मोड़ से टिबड़ी होते हुए भेजा।
ज्वालापुर के बाजारों में भी बरसात का पानी भरने से व्यापारियों और स्थानीय लोगों को परेशानी उठानी पड़ी। कनखल के लाटोंवाली, संदेश नगर में भी जलभराव हुआ। मंशा देवी पर्वत माला से बहकर आयी सिल्ट के ब्रह्मपुरी रेल पुलिया के नीचे जमा होने से कीचड़ जैसे हालात हो गए। जिससे मेला अस्पताल, टीबी हॉस्पिटल, ब्लड बैंक, बिल्केश्वर महादेव मंदिर जाने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। पुरानी सब्जी मंडी, विष्णु घाट क्षेत्र के बाजारों में बरसाती पानी के साथ आयी सिल्ट जमा होने से व्यापारी, स्थानीय लोग व बाहर से आए श्रद्धालु परेशान रहे।