जगजीतपुर व कनखल में फायरिंग मामले में पिल्ला गैंग का सरगना गिरफ्तार

Crime
Spread the love

तनवीर


तमंचा, कारतूस व घटना मंें प्रयुक्त बाइक बरामद
दो अन्य आरोपी भी गिरफ्तार

हरिद्वार, 17 सितम्बर। सोमवार को थाना कनखल क्षेत्र में बाइक सवारों द्वारा कई स्थानों पर फायरिंग किए जाने के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी पिल्ली गैंग के सरगना को गिरफ्तार किया है। आरोपी एलएलबी का छात्र है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 315 बोर का तमंचा, 2 जिंदा कारतूस व घटना में प्रयुक्त बरामद की है। पुलिस ने गैंग के दो सदस्यों को भी गिरफ्तार किया है।
सोमवार को मूंह पर कपड़ा लपेटे बाइक सवार तीन युवकों ने जगजीतपुर में एक दुकान के सामने व कनखल बाल्मीकि बस्ती सहित कई स्थानों पर फायरिंग कर सनसनी मचा दी थी। घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। मनोज कुमार ने जान से मारने की नीयत से जगजीतपुर स्थित दुकान के बाहर गोली चलाने और जान से मारने की धमकी देने के आरोप में मुकद्मा दर्ज कराया था। मुकद्मा दर्ज करने के बाद आरोपियों की धरपकड़ में जुटी पुलिस की जांच में घटना में पिल्ला गैंग की संलिप्तता सामने आयी थी।

पुलिस जांच में यह भी पता चला कि एलएलबी का छात्र गैंग लीडर भानू गैंग के सदस्यों से आपराधिक घटनाएं करता और करवाता है और गैंग के सदस्यों की कोर्ट में पैरवी कर जमानत दिलाने का काम भी देखता है। मंगलवार को थाना प्रभारी निरीक्षक रविंद्र शाह, एसएसआई नितिन चौहान, एसआई सुधांशु कौशिक, कांस्टेबल सतेन्द्र सिंह रावत, प्रलव चौहान, उमेद सिंह की टीम ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी भानू भारद्वाज पुत्र अनिल कुमार निवासी ग्राम भोगपुर लक्सर को श्रीयंत्र मंदिर से बैरागी कैंप जाने पर वाले रास्ते से नाजायज असलहे समेत दबोच लिया।
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने कुछ दिनों पहले पिल्ला गैंग के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर देहरादून में सहारनुपुर चौक पर आसिफ उर्फ बाबा पर जान से मारने की नीयत से फायर किया था। विपक्षियों में भय पैदा करने के लिए कनखल में लड़कों को भेज कर जगह-जगह गोली चलवाई थी।
थाना प्रभारी इंस्पेक्टर रविंद्र शाह ने बताया कि गैंग के दो सदस्यों को भी गिरफ्तार किया गया है। उनसे पूछताछ कर पूरे गैंग की कुंडली खंगाली जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *