तनवीर
समाधान नहीं हुआ तो होगा बड़ा आंदोलन-रामविशाल दास
हरिद्वार, 18 सितम्बर। ज्वालापुर स्थित कृषि उत्पादन मण्डी समिति से जुड़े आढ़तियों एवं थोक व्यापारियों के प्रतिनिधिमंडल ने देवभूमि सब्जी फल विक्रेता आढ़ती एसोसिएशन के अध्यक्ष तीर्थाचार्य रामविशाल दास महाराज के नेतृत्व में जिलाधिकारी से मिलकर समस्याओं से अवगत कराया।
प्रतिनिधिमंडल ने दुकानों के आवंटन की जांच, राइपनिंग चैम्बर एवं कूड़ा निस्तारण केन्द्र से चोरी हुई मशीनरी एवं उपकरणों की जांच, करोड़ों रुपये की लागत से बने कूड़ा निस्तारण केन्द्र को शीघ्र शुरू करने की मांग को लेकर पत्र जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। तीर्थाचार्य रामविशाल दास महाराज ने कहा कि यदि समस्याओं का समाधान शीघ्र नहीं हुआ तो भ्रष्टाचार एवं अनियमितताओं के विरुद्ध उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि आढ़तियों को डराने हेतु नोटिस भेजने का जो खेल चल रहा है, उससे बड़ा जनांदोलन शुरू होगा। लेकिन किसानों और आढ़तियों का शोषण किसी भी स्थिति में स्वीकार नहीं किया जाएगा। रामविशाल दास महाराज ने बताया कि जिलाधिकारी ने समस्याओं का संज्ञान लेते हुए सिटी मजिस्ट्रेट को सार्वजनिक बैठक बुलाने के निर्देश दिए और शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन दिया।
प्रतिनिधिमंडल में वरिष्ठ आढ़ती संतोष जायसवाल, मनीष ढींगरा, निशू माटा, मुर्शद ख्वाजा, बबलू चौधरी, रवि चौहान सहित कई व्यापारी शामिल रहे। व्यापारियों ने जिलाधिकारी की कुशल कार्यशैली पर उन्हें शॉल ओढ़ाकर एवं बुके भेंट कर सम्मानित भी किया।