बद्री केदार समिति को जिम्मेदारी मिलने के बाद मंदिरों के प्रबंधन में आया सकारात्मक बदलाव-नवीन अग्रवाल
हरिद्वार, 19 सितम्बर। हिंदू रक्षक दल के राष्ट्रीय प्रमुख नवीन अग्रवाल’ ने डाम कोठी में श्री बद्री केदार समिति के अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने बुके देकर उनका स्वागत किया और मंदिरों की व्यवस्थाओं और प्रबंधन को लेकर विस्तृत चर्चा की।
नवीन अग्रवाल’ ने कहा कि बद्री केदार समिति को मंदिरों की जिम्मेदारी मिलने के बाद मंदिरों के प्रबंधन में सकारात्मक बदलाव आया है। उन्होंने कहा कि अब श्रद्धालुओं को सुव्यवस्थित ढंग से मंदिरों के दर्शन करने का अवसर मिल रहा है। नवीन अग्रवाल ने कहा कि मां चंडी देवी मंदिर की व्यवस्थाएं बेहतर हुई हैं।
अवैध अतिक्रमण हटने से श्रद्धालुओं को साफ-सुथरा और व्यवस्थित वातावरण मिल रहा है। इसके साथ ही मंदिरों में सुरक्षा व्यवस्था को भी मजबूत किया गया है। सीसीटीवी कैमरे और अन्य सुरक्षा उपायों ने श्रद्धालुओं को सुरक्षित माहौल प्रदान किया है। अग्रवाल ने कहा कि बद्री केदार समिति के प्रयासों से मंदिरों की आय में वृद्धि हो रही है। उन्होंने समिति की निर्णायक भूमिका की सराहना करते हुए कहा कि यह मंदिरों के उत्थान और तीर्थयात्रियों की सुविधाओं में सुधार के लिए लगातार काम कर रही है।
चर्चा के दौरान उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि पौराणिक मंदिरों के सौंदर्यकरण के लिए विशेष योजनाएं संचालित होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को सुविधाजनक और आकर्षक वातावरण मिलना चाहिए ताकि वे आध्यात्मिक शांति का अनुभव कर सकें। नवीन अग्रवाल ने अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में मंदिरों का प्रबंधन और विकास उल्लेखनीय है। उन्होंने कहा कि समिति के प्रयासों से धार्मिक स्थलों की गरिमा और व्यवस्था में सुधार हुआ है। इस अवसर पर रायपाल, टिंकू, शुभम नोटियाल, सोनू लाला, रमेश और सुमित कुमार सहित अन्य पदाधिकारियों ने फूलमालाओं और बुके के साथ अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी का स्वागत किया। उन्होंने समिति के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि समिति तीर्थयात्रियों और श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा के प्रति प्रतिबद्ध है।