Laksar viral news लक्सर क्षेत्र में मगरमच्छों का आतंक, वन विभाग की त्वरित कार्रवाई से राहत, विडियो

Haridwar News
Spread the love

तनवीर

हरिद्वार, 20 सितंबर : लक्सर क्षेत्र में लगातार मगरमच्छों की आमद से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बन गया है। शुक्रवार को लक्सर वन विभाग की टीम ने दो अलग-अलग स्थानों पर पहुंचे मगरमच्छों को कड़ी मशक्कत के बाद पकड़कर सुरक्षित उनके प्राकृतिक वास स्थल पर छोड़ा।

महाराजपुर कला गांव में हड़कंप
लक्सर के महाराजपुर कला गांव में जसवीर सिंह पुत्र शेर सिंह के घर के पास खेतों में ढाई कुंतल वजनी विशालकाय मगरमच्छ दिखाई देने से ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना वन विभाग को दी।

सूचना पर गुरजंट सिंह और सुमित सैनी की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने पहले भीड़ को नियंत्रित किया और फिर रेस्क्यू अभियान शुरू किया। कई बार के प्रयास के बाद मगरमच्छ को सुरक्षित पकड़ लिया गया और उसे उसके प्राकृतिक वास स्थल में छोड़ दिया गया।

कश्यप कॉलोनी में भी मगरमच्छ की दहशत
बीती रात जियो पेट्रोल पंप के पास कश्यप कॉलोनी में भी एक मगरमच्छ के दिखाई देने की सूचना मिली। वन विभाग की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और चारों तरफ घेरा बनाकर रेस्क्यू अभियान चलाया। काफी संघर्ष के बाद मगरमच्छ को सुरक्षित पकड़ा गया और बाद में उसे भी उसके वास स्थल में छोड़ा गया।

रेंज अधिकारी की अपील
रेंज अधिकारी शैलेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि हाल के दिनों में गंगा और सहायक नदियों के जलस्तर में वृद्धि के कारण मगरमच्छ और अन्य जलीय जीव आबादी वाले क्षेत्रों में आ रहे हैं। उन्होंने लोगों से अपील की कि ऐसे हालात में डरने के बजाय तत्काल वन विभाग को सूचना दें।

उन्होंने कहा कि विभाग की टीमें पूरी तरह चौकस हैं और सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू अभियान शुरू कर दिया जाता है।

ग्रामीणों को मिली राहत
वन विभाग की त्वरित कार्रवाई से ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। विभाग का कहना है कि जलीय जीवों के संरक्षण और आबादी की सुरक्षा के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *