श्रद्धालुओं से मारपीट और फायरिंग मामले में बैंगन गैंग के सरगना समेत 6 गिरफ्तार

Crime
Spread the love

तनवीर


हरिद्वार, 24 सितम्बर। गणेश विसर्जन जुलूस विसर्जन के दौरान श्रद्धालुओं से मारपीट और फायरिंग करने के मामले में नगर कोतवाली पुलिस ने बैंगन गैंग को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में गैंग का सरगना व 5 सदस्य शामिल हैं। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से तमंचा व जिंदा कारतूस बरामद किया है। पुलिस के अनुसार आरोपी आपराधिक प्रवृत्ति के हैं और सभी पर मुकद्मे दर्ज हैं। गैंग का सरगना फायरिंग व रामलीला में मारपीट मामले में जेल जा चुका है।
5 सितम्बर को भूपतवाला में गणेश विसर्जन जुलूस के दौरान श्रद्धालुओं के साथ मारपीट और फायरिंग करने के मामले में दुर्गानगर भूपतवाला निवासी अभिषेक मेहता ने जतिन उर्फ सुजल, हेमंत, प्रभात उर्फ मोहीना, आयुष क्षेत्री, आकाश अनिराज, अमन, आशीष व तुषार को नामजद करते हुए मुकद्मा दर्ज कराया था।
मुकद्मा दर्ज करने के बाद आरोपियों की तलाश और गिरफ्तारी के लिए गठित पुलिस टीम ने जांच पड़ताल करते हुए सीसीटीवी फुटेज व मुखबिर की सूचना पर बैंगन गैंग के सरगना जतिन ऊर्फ सूजल पुत्र संजय चौहान निवासी पत्ते वाली गली सहित आयुश क्षेत्री पुत्र गोपाल सिंह निवासी गौसाई गली निकट होली चौक खडखडी, आकाश ऊर्फ लंकेश पुत्र अशोक निवासी प्राईवेट गली खडखडी, आशीष पुत्र रामवीर निवासी रामगढ खडखडी, तुषार रावत पुत्र विमल सिंह निवासी नींबू वाला घेर विष्णु घाट व हेमन्त पुत्र बाबू हल्दार निवासी पत्ते वाली गली को हिल बाईपास फ्लाईओवर के पास गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के दौरान आरोपी आयुष क्षेत्री के कब्जे से तमंचा व जिंदा कारतूस बरामद होने पर उसके खिलाफ मुकद्मे में आर्म्स एक्ट की धाराओं की बढ़ोतरी की गयी है। घटना में शामिल गैंग के अन्य सदस्यों की पुलिस तलाश कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *