विडियो:-फैक्ट्री के गोदाम में लगी भयंकर आग, 10 घंटे के बाद काबू पाया

Haridwar News
Spread the love

तनवीर

टीम की संयुक्त कार्रवाई से भीषण आग पर पाया काबू जनहानि होने से बचाया

हरिद्वार:-रायपुर इंडस्ट्रियल एरिया भगवानपुर में रीसाइकलिंग प्लांट के प्लास्टिक गोदाम में भयंकर आग लगने से अफरा तफरी का माहौल बन गया। आग के कारण काले धुएं के बादल छा गए।

भगवानपुर की दो यूनिट प्रभारी अग्निशमन अधिकारी तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे । टीम द्वारा आग को बुझाना शुरू किया। आग की आसमान छूती लपटें भीषणता की देखते हुए अन्य फायर स्टेशन रुड़की, मायापुर हरिद्वार,लक्सर फायर यूनिट मंगलौर को भी मौके पर बुलाया गया। सभी यूनिट के कर्मचारियों की कड़ी मेहनत से जान को जोखिम डालकर चारों तरफ से पानी की बौछारें की गई। लगभग 10 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

फायर कर्मियों की तत्परता के चलते अन्य जगहों पर आग को फैलने से रोका गया। आसपास की कंपनियों से भी हाइडेंटों में होज पाइप लगाकर आग पर पानी डाला गया। पास ही स्थित ACME कम्पनी हाइड्रोजन प्लांट कम्पनी RCM industry LMtd इन कंपनियों को फायर यूनिटो की सतर्कता एवं तत्काल कार्रवाई से जलने से बचाया गया ।

जनपद हरिद्वार की सभी फायर यूनिट कर्मचारियों ने इस अग्निकांड में जहरीले धूएं भरे वातावरण में भयंकर गर्मी मे कई घंटे तक ऑपरेशन चलाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *