मां धारी देवी एवं श्री नागराज देव डोली शोभायात्रा आयोजन को लेकर गढवाल महासभा की बैठक आयोजित

Haridwar News
Spread the love

श्रवण झा


हरिद्वार, 3 दिसम्बर। गढ़वाल महासभा हरिद्वार की कोर कमेटी के सदस्यों की बैठक गढ़वाली धर्मशाला में आयोजित की गयी। बैठक में 14 जनवरी 2025 को माँ धारी देवी एवं श्री नागराज देव डोली शोभायात्रा कार्यक्रम और 15 जनवरी 2025 को देवडोली का शाही स्नान, मकर संक्रांति पर्व के सम्बंध में रूप रेखा, कार्यक्रम की व्यवस्थाओं के सम्बंध में विचार विमर्श किया गया। इस दौरान सभी को जिम्मेदारी और कार्य का विभाजन किया गया।

जिसमें माँ धारीदेवी एवं श्रीनागराजा की डोलियों के हरिद्वार आगमन, स्वागत, दर्शन, पूजा, जागर, आरती, मकर संक्रांति पर्व पर विशेष कार्यक्रम देवी पसवा (उपासक) द्वारा नवरा दिखाई, हर की पौड़ी पर शाही स्नान, प्रसाद, भोजन, रात्रि विश्राम आदि व्यवस्थाओं पर विस्तार से चर्चा की गयी। बैठक की अध्यक्षता गढ़वाल महासभा के अध्यक्ष मुकेश जोशी और संचालन महामंत्री प्रमोद डोभाल एवं बीडी मन्दोलिया ने किया। बैठक में देवभूमि लोक संस्कृति विरासतीय शोभायात्रा समिति के संस्थापक अध्यक्ष स्व.विध्यादत्त रतूड़ी के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए दो मिनट का मौन रखकर सभी सदस्यों ने अपनी विनम्र श्रृद्धांजलि अर्पित की।

सभा में मुख्य रूप से संयोजक देवेन्द्र दत्त शर्मा, अध्यक्ष मुकेश जोशी, महामंत्री प्रमोद डोभाल, बी.डी.मन्दोलिया, उपाध्यक्ष मंहत आदेश गिरी, नागेंद्र पुरोहित, महंत आशीष पुरी, मंत्री मुकेश कोठियाल, राकेश कोठियाल, लता पंत, इन्दू बहुखंडी, सुनीता देवी बहुखंडी, धर्मस्व मंत्री सचिदानन्द भट्ट, सोहनलाल कुकरेती, महंत आशुतोष गिरी, आईटी संयोजक अनुज कोठियाल, सन्तोष सेमवाल मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *