तनवीर
हरिद्वार, 15 जून। महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने केंद्रीय नागरिक उड्यन मंत्री को पत्र लिखकर केदारनाथ में हुई विमान दुर्घटना के लिए संबंधित हेली कंपनी के प्रबंधन पर हत्या का मुकद्मा दर्ज करने की मांग की है। सुनील सेठी ने कहा कि केदारनाथ में बिना मानकों का पालन किए हेली सेवाओं का संचालन किया जा रहा है। जिससे दुघर्टनाएं हो रही हैं। रविवार को हुई दुर्घटना में पांच लोगों की मौत हो गयी। जिसके लिए संबंधित हेली कंपनी के प्रबंधन पर हत्या का मुकद््मा दर्ज किया जाए और मानकों का पालन नहीं करने वाली कंपनियों को ब्लैक लिस्ट किया जाए।
सेठी ने कहा कि चार धाम यात्रा के दौरान हेली सेवा के नाम पर खुलेआम लापरहवाही बरती जा रही है। मुनाफे के चक्कर में मानकों का उल्लंघन कर श्रद्धालुओं की जान जोखिम में डाली जा रही है। जिसके कारण पूर्व में कई दुर्घटनाएं घटित हो चुकी हैं। टिकटों की ब्लैक कर श्रद्धालुओं का लगातार शोषण किया जाता है। पत्र लिखकर मांग करने वालो में मुख्य रूप से प्रीतकमल, सुनील मनोचा, सोनू चौधरी, रवि बांगा, अनिल कोरी, एसके सैनी, महेश सिंह, राकेश सिंह, अनिल अरोड़ा, हरीश शर्मा, देवेंद्र अरोड़ा व्यापारी शामिल रहे।


