तनवीर
हरिद्वार, 29 मार्च। लकसर कोतवाली पुलिस ने एक आरोपी के स्मैक समेत गिरफ्तार किया है। आरोपी एनडीपीएस मामले में वांछित था और उस पर पांच हजार रूपए का ईनाम घोषित किया गया था। पुलिस मुख्यालय स्तर पर ईनामी और वांछित आरापियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत एसएसपी के आरोपियों की धरपकड़ के निर्देशों पर थाना स्तर पर गठित पुलिस टीम ने लकसर क्षेत्र से पांच हजार के ईनामी वाजिद उर्फ पतली पुत्र ताहिर निवासी ग्राम लादपुर कला लक्सर को 10.26 ग्राम स्मैक समेत गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी के खिलाफ पूर्व में एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज है और गिरफ्तारी से बचने के लिए वह लगातर फरार चल रहा था। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया। पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी राजीव रौथाण, एसएसआई मनोज गैरोला, एसआई विपिन कुमार, हेडकांस्टेबल पंचम प्रकाश, कांस्टेबल रियाज अली, ध्वजवीर सिंह, मनोज शर्मा शामिल रहे।


