तनवीर
हरिद्वार, 18 दिसम्बर। विश्व अल्पसंख्यक अधिकार दिवस के अवसर पर कोतवाली ज्वालापुर मंे गोष्ठी का आयोजन किया गया। एएसपी एवं सीओ ज्वालापुर जितेन्द्र चौधरी व कोतवाली प्रभारी कुन्दन सिंह राणा ने गोष्ठी में शामिल हुए क्षेत्र के अल्पसंख्यक समुदाय के सदस्यों की कुशलता जानी और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। गोष्ठी के दौरान अधिकारियों ने सरकार द्वारा दी जा रही सेवाओं और सुविधाओं, संवैधानिक एवं कानूनी अधिकारों की जानकारी दी। साथ ही समस्याआंे की जानकारी प्राप्त कर निराकरण किया। गोष्ठी में समाजसेवी हाजी नईम कुरैशी, आवेश अंसारी, जहांगीर मलिक सहित बड़ी संख्या में अल्पसंख्यक समुदाय के लोग शामिल रहे।


