तनवीर
हरिद्वार, 20 जनवरी। नकली पिस्टल के साथ रील बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर भोकाल मचाने का शौक युवक को भारी पड़ गया। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया। विरेन्द्र कुमार पुत्र स्वर्गीय ओमी सिंह निवासी मोहनपुर थाना मण्डावली जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश हाल निवासी गली नंबर 1 सुभाष नगर ज्वालापुर ने पिस्टल के साथ वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड किए थे।
शिकायत मिलने पर बाजार चौकी प्रभारी अपर उप निरीक्षक राकेश कुमार ने चेतक कर्मचारी कांस्टेबल आलोक नेगी व कांस्टेबल कपिल कुमार के साथ बताए गए पते पर जाकर आरोपी बिरेन्द्र कुमार को बुंलाकर पूछताछ की तो उसने वीडियो में दिख रही पिस्टल को नकली बताया। पुलिस ने पिस्टल का निरीक्षण किया तो पिस्टल प्लास्टिक रबड़ की नकली पिस्टल निकली। भ्रामक वीडियो सोशल मीडिया पर डालकर क्षेत्र का माहौल खराब करने पर पुलिस ने आरोपी युवक को धारा 170 बीएनएस के अंतर्गत गिरफ्तार कर लिया।


