आम आदमी पार्टी की मेयर प्रत्याशी शिप्रा सैनी व वार्ड प्रत्याशी कौशल्या देवी ने किया जनसंपर्क

Uncategorized
Spread the love


हरिद्वार, 20 जनवरी। वार्ड 25 आचार्यान से आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी कौशल्या देवी ने मेयर प्रत्याशी शिप्रा सैनी के साथ वार्ड में जनसंपर्क किया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष संजय सैनी ने कहा कि कांग्रेस बीजेपी ने देश को लूटा है। उनके शासन में गरीब अधिक गरीब होता चला गया। आम आदमी पार्टी की दिल्ली और पंजाब में सरकार है। जहां बिजली, पानी के बिल से जनता को राहत मिली हुई है। आम आदमी पार्टी गरीब जनता की पार्टी है। बीजेपी आम आदमी पार्टी के नेताओं से डरती है। इसलिए पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, सांसद संजय सिंह आदि बड़े नेताओं पर झूठे मुकदमे कर उन्हें जेल में डाला। जनता के आशीर्वाद से सभी बाहर हैं। प्रत्याशी कौशल्या देवी ने कहा कि पूर्व की भाजपा पार्षद ने क्षेत्र में कोई विकास कार्य नहीं किया। वार्ड की जनता त्रस्त है। जनता इस बार आम आदमी पार्टी प्रत्याशियों को अपना वोट देगी। इस अवसर पर रेखा बाल्मीकी, शिशुपाल, शीतल, राजवंती, रमेश, रविंद्र, कलावती आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *