तनवीर
हरिद्वार, 14 फरवरी। हरिद्वार नगर सीट से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी संजय सैनी ने पत्नि संग एसएमजेएन कालेज स्थित मतदान केंद्र पहुंचकर अपना वोट डाला। उन्होंने कहा कि यदि उत्तराखण्ड में आप की सरकार बनती है तो जनता से किए गए सभी वादों को पूरा किया जाएगा। उत्तराखण्ड की जनता आम आदमी पार्टी को तीसरे विकल्प के रूप में मौका दे रही है।
आम आदमी पार्टी में ही सभी वर्गो का हित समाहित है। घोषणा पत्र के अनुरूप उत्तराखण्ड का विकास किया जाएगा। शिक्षा, स्वास्थ्य के क्षेत्र में प्राथमिकता से कार्य किए जाएंगे। देवभूमि उत्तराखण्ड को एक नया रूप दिया जाएगा। लोगों की मान मर्यादाओं को ध्यान में रखकर देवभूमि का चहंुमुखी विकास किया जाएगा। अब तक भाजपा कांग्रेस दोनो ही पार्टियां प्रदेश को बारी बारी से लूटने खसोटने का काम करती रही। निश्चित तौर पर विधानसभा चुनाव में जनता इन्हें सबक सिखाने का काम करेगी।