तनवीर
हरिद्वार, 19 जनवरी। आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एसएस कलेर, आप जिलाध्यक्ष संजयसैनी ने मेयर प्रत्याशी शिप्रा सैनी व वार्ड 39 लोधामंडी की प्रत्याशी जानकी के समर्थन में डोर टू डोर जनसंपर्क किया और वोट अपील की। आप प्रदेश अध्यक्ष एसएस कलेर ने कहा कि आम आदमी पार्टी ही जनता की मूलभूत आवश्यकताओं की लड़ाई लड़ रही है। दिल्ली में बीजेपी जिस तरीके से आम आदमी पार्टी की नीतियों पर चल रही है।
उससे स्पष्ट हो चुका है कि आम आदमी पार्टी की नीतियां सही है और बीजेपी अन्य प्रदेश के मतदाताओं को सम्मान न देकर उनका अपमान कर रही है। मेयर प्रत्याशी शिप्रा सैनी और संजय सैनी ने वार्ड 18 गोविंदपुरी, वार्ड 19 खन्ना नगर में भी डोर टू डोर प्रचार किया। शिप्रा सैनी व संजय सैनी ने कहा कि चुनाव में जनता का बहुत अच्छा सहयोग और समर्थन मिल रहा है। इस अवसर पर अनीता बारगोली, कमलेश शर्मा, पारुल चौहान, पुष्पा धीमान, मनोज धीमान, सुहान मलिक, अर्चना बहुगुणा, कुशल, शशि सैनी, निशा सैनी, तनु भारद्वाज, रूपा भारद्वाज आदि शामिल रहे।