स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन कर दी टीबी व एडस की रोकथाम व इलाज की जानकारी

Haridwar News
Spread the love

तनवीर

स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया

हरिद्वार, 1 मार्च। उत्तराखंड राज्य एड्स नियंत्रण समिति एवं जिला स्वास्थ्य समिति के सहयोग से इस्लामिया कादरी चेरिटेबल ट्रस्ट व डा.एपीजे अब्दुल कलाम युथ क्लब द्वारा मंडी का कुंआ स्थित रोशन अली मजार पर स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में लोगो और युवाओं को क्षय रोग व एचआईवी/एड्स की रोकथाम, लक्षण और इलाज के संबंध में जानकारी दी गई। नमामि गंगे के जिला परियोजना अधिकारी सत्यदेव आर्य ने कार्यक्रम में नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूकत करते हुए लोगो से नशे को समाज से जड़ से उखाड़ने का आह्वान किया।

जिला टी.बी. कार्यकम के सुपरवाइजर डा.मौहम्मद सलीम ने टीबी के संक्रमण, लक्षण व इलाज के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि जैसे अवाम ने सरकार का सहयोग कर पोलियो मुक्त भारत किया है। उसी प्रकार जल्दी ही टी.बी. मुक्त भारत होगा। भारत सरकार टी.बी. को खत्म करने के लिए युद्ध स्तर पर कार्य कर रही है। जिला एड्स नियंत्रण समिति के समन्वयक दीपक शर्मा ने एड्स/एचआईवी को रोकने, बचाव व संक्रमण की जानकारी दी।

इस अवसर पर जिला एड्स नियंत्रण समिति ने इस्लामिया कादरी चेरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष बाबर खान और सदस्य नदीम अली व फैजान को सम्मानित किया। दौरान इस्लामिया कादरी ट्रस्ट के सदस्य जैनुल अंसारी, नासिर खान, गुलबहार कुरैशी, एडवोकेट सुब्हान अली, सकूने नजर अंसारी, मोहम्मद गजाली, मसीर अंसारी, मोहम्मद इब्राहिम सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *