तनवीर
हरिद्वार, 1 जनवरी। ज्वालापुर के मुस्लिम समाज ने आबादी क्षेत्र में चल रही मांस को दुकानों को शहर से बाहर शिफ्ट किए जाने की मांग की है। मौहल्ला कैथवाड़ा में समाजसेवी रियासत गौड़ के आवास पर संपन्न हुई बैठक को संबोधित करते हुए गुलफाम पीरजी ने कहा कि ज्वालापुर में आबादी क्षेत्र में चल रही मांस की दुकानों की वजह से चारों और गंदगी का आलम है। पक्षी मांस के टुकड़े ले जाकर छतों पर गिरा देते हैं। जिससे लोग ना तो छतों पर बैठ पाते हैं ना ही छत पर कपड़े सुखा पाते हैं। नालियों में खून बहता रहता है।
कुत्ते मांस व हड्डियों के टुकड़े लेकर घरों में घुस आते हैं। समस्या के समाधान के लिए इलाके लोग कई बार प्रदर्शन भी कर चुके हैं। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। स्लाटर हाऊस में ही पशु काटे जाने के आदेशों के बावजूद खुले में पशु कटान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन व नगर निगम प्रशासन आबादी क्षेत्र में संचालित मांस की दुकानों को शहर से बाहर स्थानांतरित करे। यदि प्रशासन तत्काल कदम नहीं उठाता है तो लोग आंदोलन करने को विवश होंगे। बैठक में नाजिम, उस्मान, वकील अहमद, नौशाद गौड़, नवाब, शकीला, सईदन, नूरजहां, रशीदन, इरशाद, शाहजुल अली आदि सहित कई लोग मौजूद रहे।