विडियो :-व्यापारियों को दिया जाए कुंभ मेला पैकेज-नीरज सिंघल

Haridwar News
Spread the love

तनवीर

हरिद्वार, 8 अक्टूबर। अपर रोड़ स्थित एक व्यवसायिक संस्थान में संपन्न हुई प्रान्तीय उद्योग व्यापार मण्डल की बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष डा.नीरज सिंघल ने कहा कि सरकार लाॅकडाउन से अब तक व्यापारियों को कोई भी राहत पैकेज देने में असमर्थ रही है। व्यापारी अपने आपको असहज महसूस कर रहे है।ं उन्होंने कहा कि सरकार तक तरफ कर रही है कि कुंभ भव्य होगा। लेकिन दूसरी ओर सड़क, पुलों, फ्लाईओवर, घाटों के निर्माण अधूरे हैं। जबकि कुंभ मेला शुरू होने का समय लगातार नजदीक आ रहा है।

ऐसे में सरकार की तैयारियों का अंदाजा लगाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि लगातार खराब आर्थिक हालातों का सामना कर रहे हरिद्वार के व्यापारियों को कुंभ मेला पैकेज देना चाहिए। जिला महामंत्री संजय त्रिवाल ने कहा कि लाकॅडाउन के बाद अनलाॅक होने पर बाजार व दुकानें खुलना शुरू हुई हैं तो अब जिला प्रशासन व्यापारियों को ’अतिक्रमण’ में उलझाना चाहता है। जगह जगह अतिक्रमण हटाने के लिए मुनादी कराई जा रही है। उन्होंने कहा कि पहले हरकी पौड़ी तथा भीमगोडा से सरकारी अतिक्रमण हटना चाहिए फिर व्यापारियों की बात की जाए। त्रिवाल ने कहा कि सरकार राहत पैकेज देने के बजाय अतिक्रमण के नाम पर व्यापारियों को उजाड़ना चाहती।

इसका सड़कों पर उतरकर विरोध किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आश्रम अखाड़ों को कुम्भ मेले के लिए 1 करोड़ रूपये देने की घोषणा मुख्यमंत्री स्वयं कर रहे हैं। लेकिन व्यापारियों को केवल आश्वासन दिए जा रहे हैं। व्यापारियों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही सरकार कोई सुध लेने को तैयार नही है। बैठक में रविन्द्र मिश्रा, पवन सुखिजा, दिनेश कुकरेजा, शोभित सिंगल, गोपालदास गोस्वामी, सचिन त्रिवाल, संजीव सक्सेना, आकाश सक्सेना, बिट्टु सांई, नितेश कुमार, शुभम् चैहान, बाबू चैहान, दीपक, महेश कुमार, सुरेश शाह,सुनील कुमार आदि व्यापारी मौजूद रहे। 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *