तनवीर
हरिद्वार, 23 नवम्बर। नशा तस्करी रोकने के लिए की जा रही कार्यवाही के तहत लकसर कोतवाली पुलिस ने एक आरोपी को स्मैक समेत गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 4 ग्राम स्मैक और इलेक्ट्रॉनिक तराजू बरामद हुई है। नशा तस्करी रोकने के लिए गठित पुलिस टीम द्वारा लकसर क्षेत्र से गिरफ्तार किए गए आरोपी शहजाद पुत्र रशीद निवासी ग्राम खण्डजा कुतुबपुर लक्सर के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकद्मा दर्ज किया गया है। पुलिस टीम में एसआई कमलकांत रतूड़ी व कांस्टेबल मदन वर्मा शामिल रहे।