हरिद्वार, 15 जनवरी। थाना सिडकुल पुलिस ने स्मैक समेत एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। 6.46 ग्राम स्मैक के साथ दबोचे गए आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकद्मा दर्ज किया गया है। एसएसपी के निर्देश पर नशीले पदार्थो की तस्करी और बिक्री के खिलाफ पूरे जनपद मे अभियान चलाया जा रहा है। निर्देशों के अनुपालन में थानाध्यक्ष सिडकुल द्वारा अलग-अलग पुलिस टीमों का गठन किया गया है। बृहष्पतिवार को मुखबिर खास की सूचना पर थाना पुलिस टीम ने आरोपी नीरज पुत्र बाबूराम निवासी वार्ड 1 रावली महदूद थाना सिडकुल को राठौर प्लाजा के सामने वाली सड़क से स्मैक समेत गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम में एसआई अनिल बिष्ट, कांस्टेबल कुलदीप डिमरी व कुलदीप शामिल रहे।


