आचार्यकुलम् विश्व का एकमात्र शिक्षण संस्थान है जहाँ योग के प्रति विद्यार्थियों में सहज आकर्षण पाया जाता है। -स्वामी जी महाराज

Haridwar News
Spread the love

आवासीय शिक्षण संस्थान आचार्यकुलम् में आज ऋषि कुमार एवं ऋषिकुमारियों के 5वीं उत्तराखंड राज्य स्तरीय योगासन प्रतियोगिता 2024 में विद्यालय का ध्वजोत्तोलन करने पर अभिनन्दन किया गया।
उल्लेखनीय है कि दिनांक 25 अक्टूबर से 27 अक्टूबर तक योगासन भारत के तत्वाधान में टी.एच.डी.सी इंडिया लिमिटेड के सामुदायिक भवन ऋषिकेश में आयोजित की गई जिसमें जनपद के 310 प्रतिभागियों ने बढ़ चढ़कर 10 से 55 आयु वर्ग के बालक, बालिकाओं व पुरूष महिलाओं ने प्रतिभाग किया। आचार्यकुलम के प्रतिभागियों ने सर्वोच्च प्रदर्शन करते हुए अंड़र 14 आयु वर्ग ट्रेडिशनल योगासन मुकाबले में काव्या सैनी प्रथम, तनिष्का अग्रवाल व अर्थव सिंह नेगी ने द्वितीय, अमित सिन्हा तृतीय स्थान पर रहे।

आर्टिस्टिक एकल योगासन मुकाबले में यति यश्वी प्रथम शर्विल मोरेश्वर द्वितीय, प्रारंभिका मिश्रा तृतीय स्थान पर रही। वही आर्टिस्टिक युगल योगासन प्रतियोगिता में अमृत सिन्हा व शर्विल मोरेश्वर प्रथम स्थान तथा तनिष्का अग्रवाल, प्रतिष्ठा यादव नील नितिन मुकेश ने द्वितीय स्थान हासिल किया और रिदमिक युगल योगासन में काव्या सैनी व यति यश्वी तथा अर्थव सिंह नेगी, व नील नितिन मुकेश ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

इसी क्रम में अंडर 14 से 18 आयु वर्ग ट्रेडिशनल योगासन के मुकाबले में ओजस्वी व तन्मय हेमराज प्रथम स्थान तथा आर्टिस्टिक एकल योगासन मुकाबले में, अविशि अवि प्रथम, अद्विता द्वितीय स्थान और आर्टिस्टिक युगल योगासन में सलोनी यादव व अद्विता ने प्रथम स्थान हासिल किया रिदमिक युगल योगासन प्रतियोगिता में अविशि अवि व धारवी तिवारी तथा तन्मय हेमराज व गोपाल सिंह चौहान ने सर्वोत्तम प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया।

जिसके कारण जनपद में अन्य प्रतिभागियों को पीछे छोड़ते हुए राज्य स्तर पर 17 स्वर्ण पदक 8 रजत पदक वह दो कांस्य पदक हासिल कर उत्तराखंड राज्य खेल प्रतियोगिता में आचार्यकुलम के छात्र-छात्राओं ने अखंड प्रचंड पुरुषार्थ कर पहला स्थान प्राप्त किया और 15 छात्र छात्राएँ राष्ट्रीय योग प्रतियोगिता के लिए चयनित किये गए। पुरस्कार वितरण योगासन भारत के महासचिव डॉ० जयदीप आर्य के करकमलों से संपन्न हुआ।
आचार्यकुलम् की उपाध्यक्षा आदरणीया डॉ० ऋतंभरा शास्त्री ‘बहन जी’ सहित प्राचार्या श्रीमती स्वाति मुंशी जी जी ने विद्यार्थियों को शुभाशीष प्रदान किया। इस पावन अवसर पर उप-प्राचार्य श्री तापस कुमार बेरा जी, स्वामी अर्जुनदेव जी, समन्वयिका श्रीमती दीपा जी, मुख्य छात्रावास अधीक्षक व क्रीड़ाध्यक्ष श्री अमित जी, विशिष्ट योगाचार्य उदयवीर दादाजी सहित सभी आचार्यवृंद, कर्मचारीगण व प्रतिभागी विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *