सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज मायापुर के एनएसएस स्वयंसेवियों ने की गंगा सफाई

Haridwar News
Spread the love

अमरीश

हरिद्वार, 10 नवंबर। सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज मायापुर के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयंसेवियों ने हनुमान घाट, कुशावर्त घाट पर सफाई अभियान चलाते हुए गंगा की सफाई की। का कार्यक्रम अधिकारी अर्जुन सिंह के मार्गदर्शन में सभी स्वयंसेवी रैली के रूप में विद्यालय से हनुमान घाट पहुंचे।

हनुमान घाट मंदिर के महंत रवि पुरी महाराज ने स्वयंसेवियों को गंगा का महत्व बताते हुए कहा कि जीवनदायिनी गंगा का जल अमृत तुल्य तथा अति उपयोगी है। गंगा मैया को स्वच्छ, निर्मल, अविरल बनाए रखना सबका कर्तव्य है।

एनएसएस के जिला समन्वयक डा.एसपी सिंह ने स्वयं सेवियों को गंगा स्वच्छता में योगदान के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि यह हमारा परम सौभाग्य है कि हमें हरिद्वार जैसी पवित्र नगरी में रहने का अवसर प्राप्त हुआ है। गंगा जीवन यापन का मुख्य साधन है। उत्तराखण्ड से निकलकर बंगाल तक जाने वाली गंगा देश के बड़े भूभाग को सिंचित करती है। गंगा जल से सिंचित भूमि पर उपजे अन्न से करोड़ों लोगों की भूख मिटती है। ऐसी जीवनदायिनी व मोक्षदायिनी गंगा मैया को स्वच्छ बनाए रखने में सभी को सहयोग करना चाहिए और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करना चाहिए।

सफाई अभियान के दौरान स्वयंसेवियों ने गंगा में फैले पुराने कपड़े, पाॅलीथीन, कूड़ा कचरा बाहर निकाला। स्वयसेवियों ने आसपास के दुकानदारों और निवासियों से कूडेदान रखने और उसका उपयोग करने का आग्रह भी किया। इस अवसर पर राहुल रावत, चन्द्रदीप, अंकित कुमार, विख्यात कुमार, अनिमेष, दीपक, अभिषेक मिश्रा, वैभव अग्रवाल और अक्षित सकलानी आदि स्वयसेवी प्रमुख रूप से शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *