धूमधाम से मनाया गया आचार्यकुलम् का वार्षिकोत्सव

Haridwar News
Spread the love

तनवीर


हरिद्वार, 15 अक्तूबर। पतंजलि के आवासीय शिक्षण संस्थान आचार्यकुलम् का 13वां वार्षिकोत्सव बुधवार को धूमधाम से सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर पतंजलि विश्वविद्यालय के प्रेक्षागृह में आयोजित चरित्र निर्माण एवं समृद्धि का आधार शिक्षा विषय पर आधारित वार्षिकोत्सव में स्वामी रामदेव व आचार्य बालकृष्ण द्वारा स्थापित विविध प्रकल्पों व दृष्टि से समाहित प्रेरक झाँकियों का मंचन किया गया। वार्षकोत्सव समारोह के मुख्य अतिथि वेदमूर्ति स्वामी गोविंददेव गिरि, विशिष्ट अतिथि भौतिकीशास्त्री एच.सी. वर्मा, जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय दिल्ली से हिन्दी आचार्या व भारतीय भाषा संघ की अध्यक्षा डा.वंदना, इतिहासवेत्ता डा.अवध ओझा सहित सभी अतिथियों ने विद्यार्थियों और आचार्यों सहित पतंजलि योगपीठ परिवार की भरपूर सराहना की।
भव्य कार्यक्रम में स्वामी रामदेव ने सत्र 2024-25 के कक्षा 5-12 में प्रथम-द्वितीय-तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को 2 लाख रुपए के नकद पुरस्कार प्रदान किए। साथ ही विविध योग, क्रीड़ा व कला प्रतियोगिताओं में विजयी विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया। आदर्श विद्यार्थी सम्मान रवि प्रकाश व प्राची शर्मा को तथा सर्वश्रेष्ठ सदन का पुरस्कार पृथ्वी सदन को मिला। वार्षिकोत्सव में विभिन्न एम्स व आईआईटी में अध्ययनरत संस्थान के पूर्व विद्यार्थियों जितेंद्र यादव, आयुष शर्मा, तान्या, दरबारा सिंह, सुमति, दिव्यांशु मोहन आर्य, आर्यमन लठवाल, आदित्य खेतान व शुभमराज ने अपने अनुभव साझा किए।

कार्यक्रम में स्वामी रामदेव की माता, पतंजलि विश्वविद्यालय में दर्शन विभाग की अध्यक्षा व डीन साध्वी देवप्रिया, भारतीय शिक्षा बोर्ड के कार्यकारी अध्यक्ष डा.एन.पी. सिंह, पतंजलि क्रय समिति की अध्यक्षा आशु व स्नेहलता, आचार्यकुलम् की उपाध्यक्षा डा.ऋतंभरा शास्त्री, प्राचार्या स्वाति मुंशी, उपप्राचार्य तापस कुमार बेरा, पीसीए प्रमुख प्रदीप कुमार, स्वामी बजरंगदेव, समन्वयिका दीपा, मुख्य छात्रावास अधीक्षक व क्रीड़ाध्यक्ष अमित, सभी संन्यासीगण, आचार्य, कर्मचारी, विद्यार्थी व अभिभावक मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *