तनवीर
हरिद्वार, 23 जुलाई। कांवड़ मेला संपन्न होने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने सभी सुपर जोनल और जोनल प्रभारियों के साथ सीसीआर में बैठक की और मेले के संबंध में फीडबैक लिया। इस दौरान एसएसपी ने सभी सुपर जोनल व जोनल अधिकारियों को मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया और पुलिसफोर्स को शुभकामनाएं दी। बैठक में अधिकारियों से मिले फीडबैठ में सामने आयी कमियों पर विचार विमर्श किया गया। साथ ही अगले वर्ष होने वाले कांवड़ मेले में व्यवस्थाओं को और बेहतर बनाने के संबंध में भी विचार विमर्श किया गया।
एसएसपी ने कहा कि कांवड़ मेले को सकुशल संपन्न कराना बहुत बड़ी चुनौती था। पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों ने जिम्मेदारी और टीम भावना के साथ आपस में समन्वय बनाकर मेले को संपन्न कराया। इसके लिए सभी बधाई के पात्र हैं। एसएसपी ने कहा कि मेला निर्विघन सम्पन्न कराने में पुलिस के साथ प्रशासन की टीम ने भी मेहनत की। सभी के सामूहिक प्रयास से मेला सकुशल संपन्न हुआ।
