तनवीर
हरिद्वार, 29 जुलाई। एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने कनखल स्थित डा.हरिराम आर्य इंटर कालेज में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन कर छात्र-छात्राओं को असामाजिक तत्वों से बचने और उन्हें बेनकाब करने के तरीकों की जानकारी दी। एएचटीयू टीम के सदस्यों देवेंद्र यादव, दीपक चंद्र, राखी रावत, शशीबाला ने छात्र-छात्राओं को जानकारी देते हुए बताया कि असामाजिक तत्वों की गतिविधियां लगातार बढ़ रही हैं। असामाजिक तत्व छात्र-छात्राओं को भी निशाना बना रहे हैं। ऐसे में सर्तक रहकर इनसे बचा जा सकता है।
असामाजिक तत्वों की पहचान कर तुरंत पुलिस को सूचित करें। स्कूल के आसपास भी यदि कोई असामाजिक गतिविधि नजर आती है तो तुरंत अध्यापकों को इसकी जानकारी दे। कहा कि सतर्क और जागरूक रहकर वे स्वयं और अपने परिवार तथा मित्रों को भी असामाजिक तत्वों से बचा सकते है। प्रधानाचार्य डा.अरविंद शर्मा, शिक्षक प्रवीण त्यागी, दीपक मिश्रा, राजीव कौशिक, प्रियंका शर्मा, जागृति पंडित, यज्ञराज भट्ट, राजेश कुमार, नीरज कुमार, निधि शर्मा, अनमोल यादव, श्रवण कुमार आदि ने टीम का आभार जताया।


