सभी विभाग समन्वय बनाकर शीघ्र करें नालों की सफाई-कुसुम चौहान

Haridwar News
Spread the love

तनवीर


जिलाधिकारी धीराज गर्ब्याल के निर्देश पर सिटी मजिस्ट्रेट, एनएचएआई, नगर निगम के अधिकारियों ने संयुक्त रूप से नालों का निरीक्षण कर बनाई सफाई की कार्य योजना।
हरिद्वार (29 जून) नगर विधायक मदन कौशिक की पहल पर जिलाधिकारी धीराज गर्ब्याल ने कलक्ट्रेट में सभी विभागों की संयुक्त बैठक बुलाकर नाला सफाई व्यवस्था की समीक्षा करते हुए सिटी मजिस्ट्रेट को नगर निगम, एनएचएआई व जनप्रतिनिधियों के साथ नाला सफाई के कार्य का मौका मुआयना करने के निर्देश दिये। भाजपा नेता सुनील अग्रवाल गुड्डू, अनिरूद्ध भाटी, राजेश शर्मा, भाजपा मण्डल अध्यक्ष तरूण नैयर ने अधिकारियों को निष्काम सेवा ट्रस्ट से लेटीटयूट होटल तक के नाले, मस्तराम गली के नाले, पावनधाम तिराहे वाले नाले, सूखी नदी व ललतारौ (नदी) का निरीक्षण करवाया।
इस मौके पर भाजपा पार्षद दल के उपनेता रहे अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि नगर निगम समूचे निगम क्षेत्र में लगभग 35 नालों का टेंडर करवाकर सफाई करवा रहा है। उक्त टेण्टर में शहर के कुछ प्रमुख नाले छूट गये हैं। जिनमें वार्ड नं. 3, स्थित मोतीचूर रेलवे स्टेशन मार्ग के निकट निष्काम सेवा ट्रस्ट धर्मशाला से लेकर होटल लैटीटयूट तक नाला दूधाधारी चौक से लेकर पावनधाम तिराहे तक राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित दोनों ओर नाला खड़खड़ी स्थित सूखी नदी, बिल्बकेश्वर कालोनी से लेकर बिरला घाट तक ललतारौ (नदी) में अभी तक सफाई का कार्य प्रारम्भ नहीं हुआ है। जिसके चलते विकराल जलभराव हो सकता है। भाजपा विदित शर्मा ने कहा कि नगर निगम ने तो नालों की सफाई प्रारम्भ कर दी है। एनएचएआई नाला सफाई के प्रति लापरवाही बरत रहा है। अनेक स्थानों पर एनएचएआई ने नालों को संकरा कर दिया है।
भाजपा नेता सुनील अग्रवाल गुड्डू व राजेश शर्मा ने कहा कि उत्तरी हरिद्वार, कनखल, मध्य हरिद्वार ज्वालापुर में अनेक नाले मलबे से भरे हुए हैं उनमें अभी तक सफाई कार्य प्रारम्भ नहीं हुआ है। जिनमें सफाई का कार्य प्रारम्भ कराने के लिये अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया जा रहा है।
एनएचएआई के अधिकारी अतुल शर्मा ने कहा कि नगर निगम के नालों से सटे राष्ट्रीय राजमार्ग के नालों की सफाई नगर निगम करायेगा तो एनएचएआई नगर निगम को उसका भुगतान करेगा। निवृत्त पार्षद विनीत जौली ने कहा कि ललतारौ नदी में शीघ्र बृहद स्तर पर सफाई कराना अत्यन्त आवश्यक है।
सिटी मजिस्ट्रेट कुसुम चौहान ने स्थलीय निरीक्षण करते हुए कहा कि सभी विभाग आपसी समन्वय बनाकर छूटे हुए नालों की सफाई शीघ्र प्रारम्भ करें। एनएचएआई व नगर निगम के मध्य आपसी समन्वय बन गया है कि एनएचएआई नालों की सफाई के लिये नगर निगम को भुगतान करेगा। सिटी मजिस्ट्रेट ने कहा कि वह सोमवार को सिंचाई विभाग, नगर निगम, एनएचएआई व वन विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर छूटे हुए नालों की सफाई की कार्य योजना तैयार करेंगी।
नगर निगम के अधिशासी अभियन्ता आनन्द मिश्रवान ने कहा कि नगर निगम नालों की सफाई का कार्य तेजी से करवा रहा है। कुछ नाले टेण्डर प्रक्रिया में छूट गये थे उनका भी शीघ्र टेण्डर करवाकर सफाई कार्य प्रारम्भ करवाया जा रहा है।
इस अवसर पर भाजपा मण्डल अध्यक्ष तरूण नैयर, भाजपा नेता आकाश भाटी, नीरज शर्मा ने भी नालों की सफाई व्यवस्था में अपने सुझाव दिये। स्थलीय निरीक्षण में सिटी मजिस्ट्रेट कुसुम चौहान, नगर निगम के अधिशासी अभियन्ता आनन्द मिश्रवान, नगर स्वास्थ्य अधिकारी तरूण मिश्रा, अवर अभियन्ता दिनेश काण्डपाल, एनएचएआई से अतुल शर्मा, भाजपा नेता सुनील अग्रवाल, अनिरूद्ध भाटी, राजेश शर्मा, विनीत जौली, विदित शर्मा, आकाश भाटी, भाजपा मण्डल अध्यक्ष तरूण नैयर, नीरज शर्मा, राघव ठाकुर, सुखेन्द्र तोमर, आदित्य यादव, संजय पाल, हरीश साहनी, दिनेश शर्मा, गोपी सैनी समेत अनेक क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *