तनवीर
हरिद्वार, 10 मई। डीपीएस दौलतपुर में ऑल इंडिया इंटर स्कूल रोलर स्केटिंग चैम्पियनशिप का आयोजन किया गया। एडजस्टेबल, क्वायड और इनलाइन कैटेगिरी में आयोजित चैम्पियनशिप में देश भर से आए स्कूली बच्चों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता के पहले दिन 300 मीटर रेस केटेगरी वर्ग में ग्राम रोहालकी किशनपुर निवासी माउंट लिट्रा जी स्कूल के कक्षा 1 के छात्र भूविक चौहान ने गोल्ड मेडल जीतां।
एडजस्टेबल अंडर 8 बालक वर्ग में डीपीएस रानीपुर के रुद्रांश और बालिका वर्ग मेंरूही ने गोल्ड, स्वर्णिका ने रजत पदक जीता। प्रत्यांश ने गोल्ड, अथर्व भारद्वाज ने रजत पदक व सरगम आर्य ने कांस्य पदक जीता। कोच जयंत सोनी ने पदक जीतने वाले सभी छात्रों को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए बताया कि कड़े परिश्रम और रेगुलर प्रेक्टिस का ही नतीजा है कि छोटे छोटे बच्चे कड़ी मेहनत करके गोल्ड, सिल्वर ओर ब्रॉन्ज मेडल जीते है।
डीपीएस रानीपुर के कक्षा 3 के छात्र अर्थव भारद्वाज के सिल्वर मेडल जीतने पर उनके परिवार में खुशी का माहौल है। विद्यालय प्रबंधन ने भी छात्र को शुभकामनाएं देते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की।


