अंबेडकर जयंती पर अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस ने किया गोष्ठी का आयोजन

Haridwar News
Spread the love

तनवीर


हरिद्वार, 15 अप्रैल। भारत रत्न बाबासाहेब डा.भीमराव अंबेडकर के 134वें जन्मदिवस के अवसर पर नगर निगम स्थित अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस के कार्यालय पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। विचार गोष्ठी में भारी संख्या में सफाई मजदूर शामिल हुए। विचार गोष्ठी को संबोधित करते हुए उत्तराखंड निकाय कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के मुख्य संयोजक सुरेंद्र तेश्वर व सहसंयोजक राजेंद्र श्रमिक ने कहा कि बाबा साहब का सपना था कि उनका समाज शिक्षा ग्रहण कर उच्च पदों पर पहुंचे। उनका यह भी कहना था कि समाज का ऐसा मजबूत संगठन हो।

जिससे समाज की लड़ाई को अन्याय के खिलाफ मजबूती के साथ लड़ा जा सके तथा उनके सपने साकार हो सकें। हमें अपने खर्चे कम करके बच्चों को शिक्षित कर उन्नति की ओर ले जाना है। हमें एक रोटी कम खानी है और बच्चों को पढा़ना है। तभी बाबा साहब का सपना साकार होगा। आत्माराम बेनीवाल, बलराम चौटाला व सलेकचंद ने कहा कि कर्मचारियों को बाबा साहेब के लिखे संविधान की बदौलत ही श्रम कानून के अंतर्गत सुविधा मिल रही हैं। बाबा साहब कि मूल मंत्र शिक्षित बनो, संगठित रहो और संघर्ष करो को अपनाकर ही समाज में जागृति लाई जा सकती है तथा समाज में फैली कुरीतियों को दूर किया जा सकता है।

विचार गोष्ठी से पूर्व मोर्चा प्रतिनिधियों ने नगर आयुक्त व मेयर प्रतिनिधि सुभाषचंद को बाबा साहब डा.भीमराव अंबेडकर का चित्र भेंट कर जन्मोत्सव की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर किशोर गौड़, टंकार कौशल, प्रवीण कुमार वाल्मीकि, मनोज छाछर, विकास चंचल, उमेश कुमार, लवकेश चंचल, शुभम, सनी कुमार, राहुल पवार, कुलदीप कांगड़ा, कपिल, जुगनू कांगड़ा, लोकेश चौटाला, आलोक कुमार, अतुल, संदीप, विजय, आकाश, पालाराम, सनी, इश्कलाल, रोहित कुमार आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *