विडियो:-गुरूकुल कांगड़ी विवि के छात्र पर हमले के सभी आरोपी दबोेेचे

Crime Uncategorized
Spread the love

तनवीर


दो आरोपियों को मुठभेड़ के दौरान पहले ही कर लिया था गिरफ्तार
पिस्टल, कारतूस, स्कॉर्पियो बरामद

हरिद्वार, 30 मार्च। गुरूकुल कांगड़ी विवि के छात्र पर हमला और मारपीट कर घायल करने के मामले में फरार पांच आरोपियों को ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दो आरोपियों को बहादराबाद नहर पटरी पर हुई मुठभेड़ के बाद पुलिस ने घटना वाली रात ही गिरफ्तार कर लिया था। शनिवार को सराय रोड़ पर स्कॉर्पियो सवार बदमाशों ने गुरूकुल कांगड़ी विवि के बी फार्मा तृतीय वर्ष के छात्र उज्जवल मलिक पर लाठी डंडों हमला कर मारपीट कर बुरी तरफ घायल कर दिया था और हवाई फायरिंग कर इलाके में दहशत फैला दी थी। मौके पर पहंुची पुलिस ने उज्जवल मलिक को अस्पताल में भर्ती कराया।

हमलावरों की तलाश में जुटी पुलिस ने देर रात नहर पटरी पर मुठभेड़ के बाद दो आरोपियों निष्कर्ष त्यागी उर्फ ध्रुव पुत्र नीरज त्यागी निवासी संगम विहार टीकरी कैम्प 22 बटालियन न्यू दिल्ली मूल निवासी ग्राम गलेथा बिनौली थाना बिनौली जिला बागपत उप्र. व उदयराज बेसला पुत्र संजीव कुमार निवासी न्यू अशोकपुरी थाना कंकरखेडा जिला मेरठ उ.प्र.को दो पिस्टल, कारतूस समेत गिरफ्तार कर मौके से स्कॉर्पियो भी बरामद कर ली थी। मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली लगने से घायल हुए निष्कर्ष त्यागी को उपचार के लिए जिला चिक्तिसालय में भर्ती कराया गया था।

मामले में फरार चल रहे अन्य पांच आरोपियों को उज्जवल पुत्र वीर सिंह निवासी पटेलपुरी कंकरखेड़ा मेरठ, अभिषेक त्यागी उर्फ लक्की पुत्र कुलदीप त्यागी निवासी ग्राम बाडम रोटारोड़ थाना रोटा मेरठ, रोहित पुत्र डालचन्द निवासी शिवलोक पुरी कंकरखेडा मेरठ आयुष त्यागी पुत्र मनोज त्यागी निवासी शाकुपुरी थाना कंकरखेडा मेरठ व दीपू त्यागी पुत्र कपिल त्यागी निवासी बाम बड़ोत जिला बागपत को भी गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि गाड़ी टकराने को लेकर हुए विवाद के बाद उन्होंने बदला लेने के लिए छात्र पर हमला किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *